singrauli Rail : यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इंटरलॉकिंग के कारण त्रिवेणी एक्सप्रेस फिर रद्द

सिंगरौली. रेलवे के मुरादाबाद मंडल में चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते एक बार फिर सिंगरौली व टनकपुर के बीच चलने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया है। रेलवे की ओर से जारी सूचना के मुताबिक गाड़ी संख्या 15073 सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस एक, तीन व छह अगस्त को निरस्त रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 15075 शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस 31 जुलाई, दो, 4 व 5 अगस्त को निरस्त की गई है। वापसी में गाड़ी संख्या 15076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस 31 जुलाई के अलावा एक अगस्त, 3 व 4 अगस्त को निरस्त रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 15074 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस 31 जुलाई के अलावा दो व 5 अगस्त को नहीं रवाना होगी। धनबाद मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक अमरेश कुमार के मुताबिक यात्री रेलवे के 139 सहित अन्य स्रोत से जानकारी प्राप्त करने के बाद ही यात्रा करें।
सिंगरौली-वाराणसी मेमू भी चल रही निरस्त
ऊर्जाधानी सिंगरौली व आस-पास के जिलों के यात्रियों के लिए वाराणसी जाने के लिए केवल एक ट्रेन मुहैया है। उसे भी जुलाई के अंतिम सप्ताह तक निरस्त कर दिया गया है। ट्रेन नंबर 13345 वाराणसी-सिंगरौली मेमू ट्रेन 24 जुलाई तक, वापसी में ट्रेन नंबर 13346 सिंगरौली-वाराणसी मेमू ट्रेन 25 जुलाई तक निरस्त किया गया। इसी तरह ट्रेन नंबर 13343 वाराणसी-शक्तिनगर मेमू ट्रेन 25 जुलाई तक और ट्रेन नंबर 13344 शक्तिनगर-वाराणसी मेमू ट्रेन 26 जुलाई तक के लिए निरस्त की गई है।