सिंगरौली वन विभाग में पदस्थ वनरक्षक शीतल सिंह को ट्रैक्टर से कुचल एवं घसीटकर कर दी हत्या

0

सिंगरौली वन विभाग में पदस्थ वनरक्षक शीतल सिंह को ट्रैक्टर से कुचल एवं घसीटकर कर दी हत्या,झखरावल निवासी कमलेश साकेत ने घटना को दिया अंजाम,चितरंगी के बनिया नाला दरबारी के पास हुई घटना,आरोपी कमलेश साकेत साप्ताहिक बाजार गीर में करता था .

सब्जी का ब्यापार,कल सब्जी के भाव को लेकर हुआ था दोनों में विवाद,उसी रंजिश के कारण आज आरोपी ने वनरक्षक शीतल सिंह को ड्यूटी में जाते समय ट्रैक्टर से कुचलकर घसीटा,वनरक्षक की हुई मौत,आरोपी फरार पुलिस मामले की जाँच में जुटी

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.