सिंगरौली

बांग्लादेशी कट्टरपंथियों के खिलाफ मशाल जुलूश कल

सिंगरौली:बांग्लादेश में कट्टर पंथी आतताइयो द्वारा हिन्दू सनातनियों के ऊपर बर्बरता पूर्वक हमलों के खिलाफ 16 अगस्त को विशाल मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा स जिसमें जिले भर के हिंदू सनातनियों को राजनीति से ऊपर उठकर अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गई है।तत्सम्बन्ध में समाज सेवी बिनोद चौबे नें बुधवर की शाम एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि विगत सप्ताह से भारत के पडोसी देश बांग्लादेश में कट्टर पंथी ताकतों द्वारा सरकार के विरोध प्रदर्शन की आड़ में वहा के अल्पसंख्यक हिंदू सनातनियों के खिलाफ मारपीट, लूटपाट, हत्या, बलात्कार जैसी बर्बर की घटनाओ को अंजाम दिया जा रहा है।

 

जिसको लेकर दुनिया भर के हिन्दुओं में रोष व्याप्त है। जिसे रोकने सिंगरौली जिला मुख्यालय बैढ़न में 16अगस्त को शाम 5 बजे से विशाल मशाल जुलूस सेंट जोसफ चौक, बिलौजी कालेज चौक, ट्रैफिक तिराहा बैढ़न होते हुए हनुमान मंदिर बैढ़न तक मशाल जुलूस जायेगा। जहां विरोध प्रदर्शन के बाद समापन होगा। इस मौके पर कई कार्यकर्त्ता और समाजसेवी युवा वर्ग मौजूद रहे।

रोजगार मेले में 34 अभ्यार्थियो का हुआ प्राथमिक चयन-जिला रोजगार अधिकारी सीमा बर्मा ने बताया कि मप्र शासन के मंशानुसार जिले के बेरोजगार युवक, युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के निर्देशन जिला रोजगार कार्यालय द्वारा रोजगार मेला सह कैरियर कांउसिलिंग का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न कम्पनियों ने सहभागिता की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button