सिंगरौली

SINGRAULI NEWS : सिंगरौली साढ़े छ: घंटा देर से पहुंची हजरत निजामुद्दीन नई दिल्ली टे्रन

सिंगरौली साढ़े छ: घंटा देर से पहुंची हजरत निजामुद्दीन नई दिल्ली टे्रन
कड़ाके की ठण्ड में रेलवे स्टेशन पर कापते रहे यात्री

सिंगरौली । दिल्ली से भोपाल होकर सिंगरौली आने वाले ट्रेन हजरत निजामुद्दीन नई दिल्ली ट्रेन आज करीब साढ़े छ: घंटा देरी से सिंगरौली रेलवे स्टेशन पहुंची है। जहां सिंगरौली एवं बरगवां रेलवे स्टेशन से भोपाल, नई दिल्ली जाने वाले यात्री आज देर रात तक ठण्ड से थर-थर कापते रहे।

जानकारी के मुताबिक नई दिल्ली से भोपाल-सिंगरौली रेलवे स्टेशन तक आने वाले हजरत निजामुद्दीन सुपर फास्ट एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 22168 अपने निर्धारित समय 2 जनवरी की रात 11:05 मिनट से रेलवे स्टेशन हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन रवाना हुई। किन्तु धीरे-धीरे घने कोहरे के चलते देरी से चलने लगी और ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर अल सुबह 3:36 बजे के बदले सुबह 7:12 बजे पहुंची। वही बरगवां रात 10:15 बजे तथा सिंगरौली रेलवे स्टेशन पर 11:40 मिनट पर पहुंची है। जबकि उक्त टे्रन सिंगरौली रेलवे स्टेशन पर आज दिन शुक्रवार की शाम 5 बजे पहुंचनी थी। करीब साढ़े छ: घंटा देरी से उक्त ट्रेन सिंगरौली पहुंचने की जानकारी है और यही ट्रेन सिंगरौली रेलवे स्टेशन से भोपाल के लिए शाम 7 बजे रवाना होने वाली थी। लेकिन उक्त ट्रेन रात 12:30 बजे रवाना होने की बात कही जा रही है। इस दौरान भोपाल-दिल्ली जाने वाले मुसाफिर रेलवे स्टेशन बरगवां, सरई एवं सिंगरौली में ठण्ड से ठिठुरते रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button