सिंगरौली

Singrauli News: धर्मांतरण करने का आरोपी शिक्षक हुआ निलंबित

धर्मांतरण करने का आरोपी शिक्षक हुआ निलंबित

Singrauli News: धर्मांतरण के आरोपी शासकीय शिक्षक(government teacher) को निलंबित कर दिया गया है। शिक्षक पर गरीब आदिवासी लोगों को लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप है। रविवार को माडा पुलिस ने करसुआ राजा गांव में छापेमारी की थी। यहां 50 से अधिक लोगों का धर्मांतरण कराने की तैयारी चल रही थी। पुलिस ने मुख्य आरोपी टीचर कमलेश साकेत और अरविंद साकेत को गिरफ्तार किया है। दोनों कोटिया के रहने वाले हैं। अरविंद धर्म परिवर्तन में कमलेश का सहयोग करता था। कोर्ट ने सोमवार को दोनों को जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, कमलेश साकेत शासकीय प्राथमिक स्कूल उत्तर टोला संकुल केंद्र, शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल कोयल खूथ में कार्यरत था। वह स्कूल में बच्चों को पढ़ाई की बजाय धर्म परिवर्तन की बातें करता था। साथ ही बच्चों के परिजनों को भी धर्म बदलने के लिए प्रेरित करता था।

जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह(District Education Officer SB Singh) ने शिक्षक को निलंबित कर चितरंगी में अटैच कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह आचरण शासकीय सेवकों के लिए उचित नहीं है। सिंगरौली कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने करसुआ राजा गांव के सरपंच, सचिव और ग्राम रोजगार सहायक के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। इन पर भी ग्रामीणों के धर्म परिवर्तन में शामिल होने की शिकायत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button