रीवा

Rewa MP: धीरेंद्र पटेल एवं महेश अंबेडकर बनाए गए बसपा जिला प्रभारी रीवा।

Rewa MP: धीरेंद्र पटेल एवं महेश अंबेडकर बनाए गए बसपा जिला प्रभारी रीवा

 

रीवा: जिले में बहुजन समाज पार्टी को मजबूत करने अब पार्टी ने कमर कस ली है और नए सिरे से संगठनात्मक ढांचा खड़ा कर रही है बीते दिनांक 18/03/2025– बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, पूर्व सांसद मायावती द्वारा जारी नवीन संगठनात्मक ढांचे के अनुसार जिलों में अब मुख्य रूप से दो जिला प्रभारी दायित्व संभालेंगे। बीते कुछ वर्षों से देखा जा रहा है कि बहुजन समाज पार्टी पहले की अपेक्षा काफी कमजोर हो चुकी थी बहुजन समाज पार्टी की टिकट पर संसद और विधायक बनने वाले नेताओं ने दल बदल कर कांग्रेस और भाजपा का दामन थाम लिया है ऐसे में अब बहुजन समाज पार्टी निष्ठावान और समर्पित कार्यकर्ताओं को आगे करके बसपा को मुख्य धारा पर लाकर अपनी खोई हुई ताकत वापस लाने का प्रयास कर रही है।

भोपाल में आयोजित बहुजन समाज पार्टी मध्य प्रदेश इकाई की महत्वपूर्ण बैठक में रीवा जिले के लिए – जिला कमेटी ,जोन प्रभारी- कमलेश बौद्ध ,जोन प्रभारी विकास सिंह ,प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर रमाकांत पिप्पल केंद्रीय स्टेट कोऑर्डिनेटर एडवोकेट दिलीप बौद्ध की अनुशंसा पर पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर एवं मध्य प्रदेश के मुख्य प्रभारी राज्यसभा सांसद इंजीनियर राम जी गौतम ने रीवा जिला प्रभारी की नियुक्त की घोषणा की जिसमें धीरेंद्र पटेल एवं महेश अंबेडकर को रीवा जिले का जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है, बता दें कि पूर्व सैनिक, एवं बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष मनगवां तथा सरपंच ग्राम पंचायत टिकुरी -32 महेश अंबेडकर को को उनके संघर्षों और कार्य करने की शैली पर पदोन्नति देते हुए रीवा जिले में धीरेंद्र पटेल के साथ संयुक्त रूप से प्रभारी रीवा बसपा बनाया गया है। महेश अंबेडकर की नियुक्ति पर बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि संगठन अब और अधिक मजबूत होगा।

ज्ञात हो कि 90 के दशक से विंध्य क्षेत्र के रीवा जिले में बहुजन समाज पार्टी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए भीम सिंह के रूप में रीवा का सांसद बनाया था स्व भीम सिंह ने दिग्गज कांग्रेस नेता स्वर्गीय श्री युत श्रीनिवास तिवारी और भाजपा की दिग्गज नेता एडवोकेट कौशल प्रसाद मिश्र को लोकसभा चुनाव हराकर बसपा को जीत दिलाकर लोकसभा पहुंचे थे इसी तरह देवतालाब विधानसभा क्षेत्र से स्वर्गीय जयकरण साकेत ने भाजपा के प्रत्याशी स्वर्गीय अर्जुन सिंह चौहान को हराकर मध्यप्रदेश विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी की उपस्थिति दर्ज कराई थी।

रीवा लोकसभा क्षेत्र से बसपा ने दो बार और जीत दर्ज की थी इसके साथ ही गुढ़ विधानसभा क्षेत्र और मनगवां विधानसभा क्षेत्र में भी बहुजन समाज पार्टी के विधायक निर्वाचित हुए थे लेकिन धीरे-धीरे बहुजन समाज पार्टी का ग्राफ गिरता गया और अब बसपा का संगठन पहले की अपेक्षा उस तरह का नहीं रहा अब एक बार फिर बहुजन समाज पार्टी संगठनात्मक रूप से मजबूत होने के लिए पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी को दायित्व सौंप कर विंध्य क्षेत्र में पुनः फतह हासिल करना चाहती है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button