बार-बार खराब हो रही थी OLA .E. scooter तो परेशान ग्राहक ने शोरूम में ही लगा दी आग, मचा हड़कंप।

0

बार-बार खराब हो रही थी OLA .E. scooter तो परेशान ग्राहक ने शोरूम में ही लगा दी आग, मचा हड़कंप।

 

बढ़ते पेट्रोल की कीमत और प्रदूषण के कारण भारत देश में E scooter का तेजी से प्रचलन बढ़ा है और कई कंपनी E scooter बनाने लगी हैं ग्राहकों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है लेकिन ई-स्कूटरों में आए दिन दिक्कतें भी आने लगी हैं जिससे ग्राहकों को काफी परेशानी भी हो रही है इन्हीं कारणों से से परेशान एक व्यक्ति ने स्कूटर बनवाने ओला कंपनी के वर्कशॉप में चक्कर काट थक गया था और इतना क्रोधित हो गया कि ओला कंपनी के शोरूम में पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया अब इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है घटना कर्नाटक के कलबुर्गी का बताया गया है जहां मोहम्मद नदीम नामक व्यक्ति ने OLA के शोरूम को ही आग के हवाले कर दिया है मोहम्मद नदीम ने इस घटना को इसलिए अंजाम दिया क्योंकि उसे अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर के बार बार खराब होने से तंग आ चुका था उसे सही तरीके से ग्राहक सेवा नहीं मिल पा रही थी इस घटना का बीते 11 सितंबर को micro blogging site (माइक्रोब्लॉगिंग) साइट एक्स पर @TOIBengaluru ने 2 वीडियो पोस्ट किए थे और कैप्शन में यह लिखा था कि- गुस्साए Ola कस्टमर ने उत्तरी कर्नाटक के कलबुर्गी स्थित एक इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम को आग के हवाले कर दिया।

1 लाख 40 हजार की थी scooter

बताया जाता है कि बीते माहीने 1 लाख.40 हजार रुपये का मो नदीम ने OLA कंपनी का E scooter खरीदा था और दो दिन बाद ही स्कूटर खराब होने लगी थी स्कूटर बनवाने वो बार-बार ओला कंपनी के शोरूम स्थित वर्कशॉप जाता रहा लेकिन उसकी समस्या का समाधान कंपनी द्वारा नहीं किया जा सका बार बार स्कूटर में आ रही खराबी से तंग मोहम्मद नदीम ने गुस्से में आकर शोरूम पहुंचा और पेट्रोल छिड़ककर शोरूम को ही आग के हवाले कर दिया अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।

बैट्री में आ रही थी खराबी।

सोशल मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार बीते मंगलवार 10 सितंबर को शोरूम में मौजूद अधिकारियों से मोहम्मद नदीम की कहासुनी हुई थी उसके बाद ही उसने गुस्से में आकर पेट्रोल छिड़ककर शोरूम को ही आग के हवाले कर दिया इस आगजनी में शो रूम में रखी छ स्कूटर और कंप्यूटर जलकर नष्ट हो गए वाइरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शोरूम से धूएं का गुबार निकल रहा है शोरूम में हुई आगजनी से आठ लाख से अधिक का नुकसान होना बताया जा रहा है इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है मोहम्मद नदीम ने पुलिस को बताया कि कंपनी के शोरूम वालों से कई बार शिकायत करने पर भी कोई मदद नहीं मिल रही थी जिसके कारण वह काफी परेशान हो गया था।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.