दिल्ली विधानसभा चुनाव हारने के बाद आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का आया बयान।

दिल्ली विधानसभा चुनाव हारने के बाद आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का आया बयान।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के आज नतीजे घोषित हो गए हैं जहां भारतीय जनता पार्टी को इस चुनाव में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का मौका मिला तो वही दिल्ली विधानसभा चुनाव में लगातार तीन बार सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी सत्ता से बाहर हो गई है 22 सीटों पर उसे विजय मिलती नजर आ रही है दिल्ली विधानसभा चुनाव हारने के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का पहला बयान आ गया है उन्होंने कहा कि हम सत्ता के लिए राजनीति में नहीं आए हैं हमारा उद्देश्य जनता की सेवा करना है उन्होंने कहा कि बीते 10 वर्षों में आम आदमी पार्टी की सरकार ने शिक्षा स्वास्थ्य पानी बिजली और दिल्ली के विकास के लिए अच्छे काम किए हैं जनता ने उन्हें बहुमत नहीं दिया जनता का निर्णय उन्हें स्वीकार है।
भाजपा को पूर्ण बहुमत।
केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी की जबरदस्त जीत पर शुभकामनाएं देते हुए कहे हैं कि भाजपा सरकार दिल्ली में अपने वादे के मुताबिक कम करें भाजपा से यही उम्मीद की जा रही है बता दें कि दिल्ली की 70 सीटों में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम आज घोषित हो गए हैं जिसमें 48 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत का परचम लहरा कर बहुमत से अधिक की सीटें हासिल कर लिया है तो वहीं आम आदमी पार्टी को 22 सीटों पर विजय हासिल हुई है।
दिग्गज हारे चुनाव।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं जहां पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सोमनाथ भारती, सौरभ भारद्वाज की हार हुई है और मुख्यमंत्री आतिशी चुनाव जीत रही है केजरीवाल ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि जनता की सेवा में सदैव राजनीति के करते रहेंगे।