नई दिल्ली. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने जब 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में आइसीसी खिताब जीता था, विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा उभरते हुए सितारे थे। इनके कंधों पर टीम को आगे ले जाने की जिम्मेदारी थी। शनिवार को इन दिग्गजों ने टी-20 विश्व कप जीतकर फिर स्वर्णिम इतिहास रचने के साथ इस प्रारूप से संन्यास लेकर युवा पीढ़ी को भविष्य की बागडोर सौंप दी। रोहित, विराट और जडेजा के जाने के बाद आने वाले दिनों में भारतीय टीम नए रंग-रूप में नजर आएगी।
रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ जानते थे कि विश्व कप के बाद टीम में बदलाव होंगे। इसके लिए उन्होंने दो साल पहले ही तैयारी शुरू कर दी थी। उन्होंने शुभमन, रिंकू, यशस्वी व रुतुराज जैसे युवाओं को निखारा और भविष्य के लिए तैयार किया। वहीं बीसीसीआइ ने विजेता टीम को 125 करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की।
कप्तानी की दावेदारों में इनका पलड़ा भारी
भारतीय टी-20 टीम का नया कप्तान कौन होगा? इसे लेकर चर्चा जोरों पर है। हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत दौड़ में सबसे आगे हैं। यह भी माना जा रहा है कि भारतीय टी-20 टीम की बागडोर तेज गेंदबाज जसप्रीत को मिल सकती है।
रोहित-द्रविड़ का आभार
प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी ने टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्यों से रविवार को फोन पर बात कर बधाई दी। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ का आभार जताया। मोदी ने सूर्यकुमार यादव के शानदार कैच की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह के योगदान को भी सराहा। मोदी ने विराट की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी कमी खलेगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, प्रिय कोहली, आपसे बात कर खुशी हुई। मुझे विश्वास है कि आप नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरित करना जारी रखेंगे।
जडेजा ने भी टी-20 को कहा अलविदा
भारतीयऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की राह पर चलते हुए रविवार को टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। जडेजा ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर रिटायरमेंट की जानकारी देते हुए फैंस को अटूट विश्वास के लिए धन्यवाद दिया।