Rewa MP: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में रीवा जिले के लाल ने देश – प्रदेश के साथ – साथ जिले एवं क्षेत्र का किया नाम रोशन।
![](https://viratvasundhara.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250129-WA0016.jpg)
Rewa MP: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में रीवा जिले के लाल ने देश – प्रदेश के साथ – साथ जिले एवं क्षेत्र का किया नाम रोशन।
रीवा। जिले के वरिष्ठ समाज सेवी एवं कांग्रेस नेता (त्यौथर ) कमांडो अरुण गौतम के सुपुत्र ऐश गौतम ने 16 वर्ष से कम उम्र की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता जो की पोखरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम नेपाल में खेली गई थी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए भारत को नेपाल की धरती पर करारी शिकस्त दे कर देश का नाम रोशन किया।
नेपाल ने पहले खेलते हुए जीत के लिए30 ओवर्स में 239 रनो का लक्ष रखा था जिसे भारतीय क्रिकेट टीम ने मात्रा 27 ओवर्स में ही लक्ष पूरा कर के विजय श्री हासिल कर ली। इस रोमांचक मुकाबले में ऐश गौतम ने पहले ओवर में 16 रन दिए जिसमे 4 चौके सामिल थे। लेकिन उसके अगले ही ओवर में ऐश गौतम जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए केवल एक रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट हासिल करके विरोधी टीम के मनोबल को धराशाई कर दिया।
ऐश गौतम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए केवल 24 रन दे कर 04 विकेट हासिल कर लिए। ऐश गौतम के जबरदस्त प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज पुरस्कार से नवाजा गया। ऐश गौतम के इस अदभुत प्रदर्शन से त्यौथर रीवा के साथ साथ मध्य प्रदेश का नाम गौरवान्वित हुआ l जनता अत्यंत हर्षोल्लाहित है।