माडौ गांव के पास बाईक सवार पति /पत्नी को एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने मारी टक्कर, मौक़े पर पति कि हुई मौत, पत्नी गंभीर रूप से हुई घायल

माडौ गांव के पास बाईक सवार पति /पत्नी को एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने मारी टक्कर, मौक़े पर पति कि हुई मौत, पत्नी गंभीर रूप से हुई घायल
मनोज सिंह : ब्यूरो रीवा
🛑 रीवा : बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रीवा सिरमौर रोड माडौ गांव के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहाँ बाइक सवार पति /पत्नी को एक पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी है, जिस सड़क हादसे मे बाईक चला रहे रोहिणी प्रताप सिंह परिहार जो ग्राम तिलखन (ऊँचा टोला) के निवासी थे, उनकी मौक़े पर ही मौत हो गई है, उनके सिर मे गंभीर चोंटे आई थी, जिस कारण उनकी मौत हो गई है, वही उनकी पत्नी जो बाईक के पीछे बैठी हुई थी, सड़क हादसे मे वो गंभीर रूप से घायल हो गई है, उनको अस्पताल मे भर्ती कराया गया है, जहाँ इलाज जारी है, मृतक रोहिणी प्रताप सिंह जो ग्राम तिलखन स्थित सरस्वती स्कूल के प्रधानाचार्य भी थे, और अवकाश पर थे, यह दुःखद घटना बीते दिन मंगलवार कि शाम 6 बजे के आसपास कि बताई जा रही है, बैकुंठपुर पुलिस ने आज दिन बुधवार को मृतक के शव का पीएम कराकर बॉडी परिजनों को सौंप दी है, और सड़क दुर्घटना कि जांच व आगे कि कार्यवाई कर रही है।