पडोस की महिला से परेशान पूर्व सैनिकों के परिजनों ने रीवा एसपी कार्यालय पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार।

0

पडोस की महिला से परेशान पूर्व सैनिकों के परिजनों ने रीवा एसपी कार्यालय पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार।

 

रीवा शहर के विश्व विद्यालय थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर ग्राम इटौरा निवासी भूपेन्द्र कुमार पाण्डेय पिता रामाश्रय प्रसाद पाण्डेय सेना से सेवा निवृत्त होकर प्राइवेट नौकरी अट्राटेक कम्पनी बघवार जिला सीधी में करता था लेकिन ऊषा मिश्रा उर्फ चम्पा, पुत्र प्रशान्त मिश्रा एवं उनकी दो पुत्रियां विगत 3 माह से लगातार परेशान कर रखे है, अकारण गाली गुप्ता, कर झूठे मामले में फसाने की धमकी देते है। ऊषा मिश्रा उर्फ चम्पा के पति राजकुमार मिश्रा सीआरपीएफ मे नौकरी करते है ।

 

और दोनों लोगों का मका जुडा हुआ है, और निकलने के लिए 18 फिट का प्रस्तावित रास्ता है जो कि ऊषा मिश्रा उर्फ चम्पा
के घर के सामने से होकर निकलता है, महिला द्वारा कोई न कोई बहाना बनाकर रास्ता बंद किए रहते है कभी रास्ते मे वाहन खड़ा कर तो कभी नाली खोदकर रास्ता अवरूद्ध करते है मना करने पर गाली गलौज करते है और जान से मरवाने व झूठे मामले मे फसवा कर जेल भेजवाने की धमकी देते हैं और 3 महीने से लगातार प्रताड़ित कर कर रहे है जिसके कारण पूरा परिवार परेशान है इतना ही नहीं उक्त महिला द्वारा पड़ोस के अन्य लोगों को भी परेशान किया जाता है। फरियादियों ने कहा कि महिला द्वारा प्रायोजित तरीके से झूठ बोलकर पुलिस में झूठी शिकायत कर फसाने का लगातार षड्यंत्र किया जा रहा है महिला के घर में सीसीटीवी कैमरा लगा है पुलिस यदि उसके फुटेज चेक करें तो सच्चाई सामने आ जाएगी।

 

महिला द्वारा झूठी खबर भी मीडिया में चलवाई जा रही है जिसके कारण पूरा परिवार परेशान हैं पुलिस से जब सहायता लेने विश्व विद्यालय थाने जाते हैं तो पुलिस सही तरीके से मामले की जांच विवेचना नहीं करती पीड़ित फरियादियों ने पुलिस अधीक्षक रीवा कार्यालय में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाते हुए कहे हैं कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी महिला के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाए

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.