रीवा

Rewa news, 50 हजार रिश्वत लेते भ्रष्ट लेखापाल को लोकायुक्त पुलिस ने किया गिरफ्तार, डेढ़ लाख रुपए रिश्वत की कर रहा था मांग।

Rewa news, 50 हजार रिश्वत लेते भ्रष्ट लेखापाल को लोकायुक्त पुलिस ने किया गिरफ्तार, डेढ़ लाख रुपए रिश्वत की कर रहा था मांग।

 

रीवा जिले में एक भ्रष्ट अधिकारी को लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया है बताया गया है कि एक रिटायर्ड शिक्षक से 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ लेखापाल को लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी लेखापाल ने रिश्वत की यह रकम सेवानिवृत्त शिक्षक से अर्जित अवकाश का नगदीकरण बिल ट्रेजरी में लगाने की एवज में मांगी थी।

लेखपाल के खिलाफ लोकायुक्त की टीम ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है, लोकायुक्त डीएसपी प्रमेन्द्र कुमार ने बताया कि रिटायर्ड शिक्षक वीरेंद्र कुमार शर्मा निवासी ग्राम सुरसा खुर्द तहसील रायपुर कर्चुलियान ने लोकायुक्त कार्यालय आकर शिकायत की थी जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया था कि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ लेखापाल दयाशंकर अवस्थी उनके रिटायरमेंट के बाद अर्जित अवकाश का नगदीकरण का बिल ट्रेजरी लगाने की एवज में डेढ़ लाख रुपए रिश्वत की मांग रहे हैं। जिसकी पहली किस्त 50 हजार रुपए मांगी जा रही है।

शिकायतकर्ता की शिकायत को सत्यापित करने के बाद शुक्रवार दोपहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर कर्चुलियान के सामने पार्किंग में 50 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए लेखापाल दयाशंकर अवस्थी को ट्रैप किया गया। लोकायुक्त उपपुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार, प्रमेंद्र कुमार और राजेश खेड़े सहित 15 सदस्यीय टीम लगातार पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button