रीवा

Satna news:सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती भ्रष्टाचार से पार पाना:पं.सुनील मिश्रा 

Satna news:सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती भ्रष्टाचार से पार पाना:पं.सुनील मिश्रा

 

 

 

 

 

 

 

हर विभाग में ब्याप्त भ्रष्टाचार से मध्यप्रदेश की दुर्गति
सतना।वर्तमान में जिस तरह का भ्रष्टाचार मध्यप्रदेश सरकार के हर विभाग में ब्याप्त है वह सरकार के लिए कलंक के साथ साथ उसे खत्म करना चुनौतीपूर्ण है हालात यह है की सिस्टम में बैठे लोग भारी-भरकम सैलरी सुविधाएं लेने के बाद भी बिना नजराने और कमीशन के काम नहीं करना चाहते पैसा कमाने की चाहत ने इन्सान को इतना अंधा कर दिया है की उसकी संवेदनाएं मानवीय सरोकार पैसे की गड्डियों के तले दब गये है आज ऐसा कोई भी विभाग नहीं है जो बिना ऊपरी हिस्से के काम कर दे जिस देश और प्रदेश में ऐसे शाशन करनेवाले लोग होंगे वह कभी भी तरक्की नहीं कर सकता सारे संसाधनों के बावजूद आज मध्यप्रदेश कर्ज में डूबा प्रदेश बनकर रह गया है मुफ्त की सुविधाओं की होड़ स्वास्थ्य शिक्षा ब्यवसाय बनकर रह गए हैं कार्रवाई करने वाले रिश्वत लेते गिरफ्तार हो रहे हैं और इन सबका कारण हमारे देश की लचर ऊबाऊ कानून ब्यवस्था है जहां अपराध करनें वाला अपराध करनें से नहीं डरता क्योंकि उसे पता है की हम पकड़े भी गए तो रिश्वत देकर छूट जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button