Rewa news, 08 फरवरी को घर से खेलने गया 15 वर्षीय किशोर नहीं लौटा घर, तलाश में भटक रहे परिजन किसी को मिले तो यहां दें सूचना।

0

Rewa news, 08 फरवरी को घर से खेलने गया 15 वर्षीय किशोर नहीं लौटा घर, तलाश में भटक रहे परिजन किसी को मिले तो यहां दें सूचना।

रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र के ग्राम महिदल निवासी
ऋषभ द्विवेदी पिता उमेश द्विवेदी उम्र 15 वर्ष बीते 8 फरवरी की शाम 4:00 बजे घर से खेलने निकला था और फिर वापस नहीं लौटा परिजनों ने ऋषभ द्विवेदी की काफी खोजबीन की सभी जगह रिश्तेदारी और जान पहचान के लोगों से पता किया लेकिन कहीं भी ऋषभ द्विवेदी का पता नहीं चला गुमशुदा हुए किशोर ऋषभ द्विवेदी के बारे में बताया गया कि वह कक्षा 8वीं में पढ़ता है। जिसका हुलिया रंग गेहूआ, ऊचाई 5 फिट 6 इचं, बदन इकहरा, बदन में लाल काले रंग का जैकेट एवं नीले रंग का लोबर, पैरो मे जूता पहने हुए है जो बीते 8 फरवरी की शाम से गुमशुदा है।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर।

गुमशुदा हुए किशोर ऋषभ द्विवेदी के चचेरे बड़े भाई फरियादी सचिन द्विवेदी पिता सुशील द्विवेदी उम्र 30 वर्ष निवासी महिदल ने थाना चोरहटा जिला रीवा (म.प्र.) में गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार थाना में रिपोर्ट लेख करवाया है कि श्रीराम फाइनेस लिमिटेड में प्रायवेट नौकरी करता हूं। दिनांक 08/02/24 को शाम करीब 04.00 बजे मेरा चचेरा भाई ऋषभ द्विवेदी घर से बिना बताये कही चला गया तथा कोई अज्ञात व्यक्ति व्दारा मेरे चचेरे भाई ऋषभ द्विवेदी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की शंका पर गुमइंसान क्र. 11/2024 किया गया जो प्रथम दृष्टया अपराध धारा 363 भादवि का अपराध अज्ञात आरोपी के विरूद्ध दण्डनीय पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। नकल गुमइंसान अक्षरशः जैल है। बजे सूचना है कि सूचनाकर्ता सचिन द्विवेदी पिता सुशील द्विवेदी उम्र 30 वर्ष निवासी महिदल थाना चोरहटा जिला रीवा (म.प्र. ) का हमराह अपने बड़े भाई विनय कुमार द्विवेदी छोटा भाई पंकज द्विवेदी के साथ थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट लेख कराया था

घर से खेलने निकला नहीं लौटा वापस।

फरियादी सचिन द्विवेदी ने बताया कि बीते दिनांक 08/02/24 को रोज की तरह काम से शाम करीब 06.00 बजे घर आया तो घरवालो ने बताया ऋषभ द्विवेदी घर से शाम करीब 04.00 बजे निकला था जो अभी तक घर वापस नहीं आया है तब मैं तुरन्त भाई ऋषभ की पता तलाश घर के आस पास नात रिश्तेदारियों में एवं उसके दोस्त के पास किया जो ऋषभ का कही को पता नही चला मेरा चचेरे भाई ऋषभ द्विवेदी पिता उमेश द्विवेदी उम्र 15 वर्ष का कक्षा 8 वी में पढ़ता है। जिसका हुलिया रंग गेहूआ, ऊचाई 5 फिट 6 इचं, बदन इकहरा, बदन में लाल काले रंग का जैकेट एवं नीले रंग का लोबर, पैरो मे जूता पहने हुए है। सूचना देता हूँ कार्यवाही की जाय। सूचना पर गुमइंसान क्र. 11/2024 दिनांक 09/02/2024 कायम कर जाँच में लिया गया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर गुमशुदा ऋषभ द्विवेदी की तलाश शुरू कर दी है तो वही परिजनों ने आम जनता से अपील की है कि उपरोक्त बताए गए होलिए के आधार पर किसी को भी ऋषभ द्विवेदी का पता चलता है तो पुलिस या फिर परिजनों के मो.नं. 9425991480 पर सूचना दें।

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.