रीवा

Rewa news, औचक निरीक्षण करने पहुंचे विधायक जी भड़के, नगर परिषद कार्यालय मनगवां की अव्यवस्थाओं को लेकर सीएमओ को लगाई जमकर फटकार।

Rewa news, औचक निरीक्षण करने पहुंचे विधायक जी भड़के, नगर परिषद कार्यालय मनगवां की अव्यवस्थाओं को लेकर सीएमओ को लगाई जमकर फटकार।

रीवा/मंनगवा। मनगवां विधायक इंजी नरेन्द्र प्रजापति आज औचक निरीक्षण करने नगर परिषद कार्यालय मनगवां पहुंच गए जहां सभा कक्ष में जनहित के कार्यों और कर्मचारियों की गतिविधियों की समीक्षा की साथ ही कुछ गड़बड़ियां शिकवा शिकायतों के संबंध में सीएमओ सुरेश सोनवानी को फटकार लगाते हुए समंजन स्थापित करके कार्य किए जाने के संबंध में निर्देशित किए हैं इतना ही नहीं निकाय अधिवक्ता यादवेंद्र सिंह 20 मांह का भुगतान लंबित होने के संबंध में शिकायत की गई इस मामले को संज्ञान में लेते हुए विधायक नरेंद्र प्रजापति ने सीएमओ को तत्काल हिदायत देते हुए भुगतान करने संबंधी दिशा निर्देश दिए हैं इसके साथ-साथ ही साथ उपस्थिति रजिस्टर में कर्मचारियों का अवलोकन किया गया जिसमें 34 कर्मचारियों में से चार कर्मचारी राजेश पांडे शिव शंकर गोस्वामी विवाह शर्मा एवं संतोष शर्मा उपस्थित पाए गए शेष कर्मचारी नदारत रहे जिस पर विधायक ने नाराजगी जाहिर की है।

कर्मचारियों को हटाने और नई न्युक्ति करने का मामला।

मनगवां विधायक इंजी नरेन्द्र प्रजापति ने नगर परिषद मनगवां से आठ कर्मचारियों को हटाए जाने और 24 लोगों की भर्ती के मामले को भी सीएमओ सुरेश सोनवानी से इस मामले की जानकारी ली गई जिसमें एक मृतक नर्मदा स्वीपर जिसकी मृत्यु 10 वर्ष पूर्व हो चुकी है उसे 26 /8 / 22 को किस नियम के तहत 8 श्रमिक कर्मचारीयों को हटाए जाने के संबंध में भी विधायक श्री प्रजापत ने जवाब सवाल किया किंतु सीएमओ श्री सोनवानी जानकारी देने में आनाकानी करने लगे जिस पर विधायक श्री प्रजापति ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इस तरह का रवैया बर्दाश्त नहीं होगा बेहतर यह है कि अपने आचरण में सुधार लाएं समंजन स्थापित करके विकास के गत को आगे बढ़ाएं ताकि विकास अवरुद्ध न होने पाए मलकपुर तालाब अमृत 2 योजना के संबंध में जानकारी एकत्रित की समीक्षा करते हुए शीघ्र कार्य शुरू किए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

सगे संबंधियों की न्युक्ति का मामला।

नगर परिषद कार्यालय मनगवां में नेताओं के सगे संबंधियों की न्युक्ति पर भी सवाल उठाए हैं इस संबंध में विधायक इंजी नरेन्द्र प्रजापति ने सीएमओ से भर्ती नियमों की जानकारी चाही लेकिन सीएमओ ने जानकारी नहीं उपलब्ध कराया तब विधायक नाराजगी जाहिर करते हुए फटकार लगाई है माना जा रहा है कि नगर परिषद मनगवां में अब तक हुए घोटालों की परत आने वाले दिनों में क्षेत्रीय विधायक जरुर खोलेंगे।

इस मौके पर अध्यक्ष नगर परिषद बटला बंसल विधायक प्रतिनिधि जगजीवन लाल तिवारी कमलेश बांसल महेंद्र तिवारी के अलावा वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद सुनीता गुप्ता वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद वंदना तिवारी वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद निशा बंसल अशोक बंसल पूर्व पार्षद नियम उल हक मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button