Rewa news, भूत को शराब पिलाने वाले आरक्षक का एसपी ने उतारा भूत।

0

Rewa news, भूत को शराब पिलाने वाले आरक्षक का एसपी ने उतारा भूत।

मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र में भूत शराब पी गया,
जी हाँ.. यह चौका देने वाला मामला तब सामने आया जब ग्रामीणों ने अवैध शराब कि तस्करी करते एक शराब कारोबारी को पकड़ा, और मामले कि सूचना पुलिस को दी थी और मौक़े पर पुलिस तो पहुंची थी शराब भी जप्त की गई थी और वाहन भी जब्त किया गया था लेकिन शराब कि गिनती थाने में कम हो गई।

ग्रामीणों द्वारा शराब पकड़े जाने और पुलिस आरक्षक के द्वारा शराब लोड बोलोरो पुलिस ने पकड़कर थाने पहुंचाया लेकिन वहां जब्त की गई शराब थाना में पहुंचते ही कम हो गई अब जैसे ही यह मामला मीडिया के माध्यम से सामने आया तो यह चर्चा सरे आम हो गई कि शराब भूत पी गया क्या-?

यह ख़बर पुलिस कप्तान मऊगंज तक भी पहुंच गई, जिसके बाद भूत को शराब पिलाने वाले आरक्षक मनीष पांडेय का मऊगंज पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने भूत भगाते हुए लाइन अटैच कर दिया है लोगों का कहना है कि पुलिस आरक्षक अब पुलिस लाइन में जाकर मंत्र जगाएगा।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.