रीवा

Rewa news मऊगंज जिले में चौपट विद्युत व्यवस्था को पटरी पर लाने कलेक्टर ने शुरू की पहल।

Rewa news मऊगंज जिले में चौपट विद्युत व्यवस्था को पटरी पर लाने कलेक्टर ने शुरू की पहल।

विद्युत की रुकावट कम से कम अवधि के लिए करते हुए मेंटेनेंस समय सीमा में करें- कलेक्टर

विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक लेकर निर्बाध आपूर्ति के लिए व्यवस्थाएं करने कलेक्टर ने दिए निर्देश।

 

कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव सोमवार 27 मई को कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए की गर्मी के इस मौसम में बढ़ते तापमान को ध्यान में रखते हुए निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों से कहा की इसके लिए जो भी संसाधन आवश्यक हो बताएं ताकि कंपनी के वरिष्ठ कार्यालय से चर्चा कर संसाधन उपलब्ध कराए जा सके। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने निर्देश दिए कि विद्युत लाइनों के मेंटेनेंस के लिए विद्युत कटौती करने से एक-दो दिन पहले कटौती के शेड्यूल का व्यापक प्रचार प्रसार समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से करें ताकि नागरिकों को मालूम रहे कि मेंटेनेंस के कारण विद्युत कटौती की जा रही है।

गौरतलब है कि मऊगंज नया जिला बना है अभी तक सभी व्यवस्थाएं रीवा से होती आई हैं जिससे कार्य करने में असुविधा होती है और आवश्यकता अनुसार किसी भी उपकरण को रीवा से लाने में समय लगता है मऊगंज जिला मुख्यालय स्तर पर उपकरणों का स्टोर हो जाने से समय की बचत के साथ खराब उपकरणों को बदलने में सुविधा मिलेगी। इस आशय को लेकर कलेक्टर श्री श्रीवास्तव द्वारा उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए गए की ऐसी व्यवस्था बनाई जाए जिससे समस्या का समय पर निदान हो सके। आयोजित बैठक दौरान कलेक्टर श्री श्रीवास्तव द्वारा विद्युत सप्लाई एवं सुधार तथा रखरखाव पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर विद्युत कंपनी के जिला एवं डिविजन तथा सब डिवीजन स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button