Rewa news, लौर थाना पुलिस ने अवैध नशीली कफ सीरप की बिक्री करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार।
Rewa news, लौर थाना पुलिस ने अवैध नशीली कफ सीरप की बिक्री करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार।
मऊगंज जिले के पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पाण्डेय व एसडीओपी मऊगंज सुश्री अंकिता सूल्या के मार्गदर्शन में लौर थाना प्रभारी जगदीश सिह ठाकुर ने पुलिस टीम के साथ मिलकर ग्राम सीतापुर मे चाय समोसा की दुकान में अवैध नशीली कफ सिरफ की बिक्री की जा रही थी, तथा दुकान मे नशीली कफ सिरफ रखी हुई मिली, जहाँ लौर पुलिस टीम द्वारा दुकान में दबिश दी गई, जहाँ संदेही राजकुमार गुप्ता उर्फ दल्ले /पिता मधुकर प्रसाद गुप्ता उम्र 35 वर्ष नि. ग्राम सीतापुर थाना लौर को हिरासत में लिया गया, व संदेही के चाय नाश्ते की दुकान की तलाशी के दौरान उसके अलमारी के नीचे एक थैली में छिपाकर रखी हुई कुल 24 शीशी कोडीन फास्फेट युक्त नशीली आनरेक्स कफ सिरप बरामद की गई, पुलिस द्वारा जब संदेही से पूँछताँछ की गई तो वह अपने गाँव के ही फूलचन्द्र गुप्ता के द्वारा उसे बिक्री के लिए देना बताया गया, आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए नशीली कफ सिरप की शीशियों की जप्ती कर आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट एवं ड्रग कन्ट्रोल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया, इसके साथ ही बिक्री के लिए नशीली कफ सीरप देने वाले आरोपी फूलचन्द्र गुप्ता पिता शेषमणि गुप्ता नि. ग्राम सीतापुर थाना लौर जिला मऊगंज को भी गिरफ्तार कर दोनो आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेशकर दिया गया है जहां से दोनों जेल भेज दिए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपी।
01. राजकुमार उर्फ दल्ले गुप्ता /पिता मधुकर प्रसाद गुप्ता उम्र 35 वर्ष निवासी सीतापुर थाना लौर जिला मऊगंज।
02. फूलचन्द्र गुप्ता /पिता शेषमणि गुप्ता उम्र 48 वर्ष दोनो नि. ग्राम सीतापुर थाना लौर जिला मऊगंज (म.प्र.)
इन्होंने की कार्यवाई।
इस कार्थायवाही में थाना प्रभारी लौर जगदीश ठाकुर, सउनि फत्तेलाल प्रजापति, रमेश भारती, प्र.आर. सुरेन्द्र सिंह, आरक्षक अखिल सिंह, अरुणेन्द्र सिंह, रविशंकर रावत, शुभाँक सिंह म.आर. वैशाली शुक्ला कि महत्वपूर्ण भूमिका रही।