Rewa news, पेप्सी कंपनी के कर्मचारियों ने की ठगी बैंक स्टेटमेंट निकालने पर व्यापारी के उड़े होश मामला पहुंचा थाने।
Rewa news, पेप्सी कंपनी के कर्मचारियों ने की ठगी बैंक स्टेटमेंट निकालने पर व्यापारी के उड़े होश मामला पहुंचा थाने।
अमानत के तौर पर लिए गए चेक में पेप्सी कंपनी के कर्मचारी ने अपनी पत्नी के नाम कर ली राशि आहरण।
विराट वसुंधरा
रीवा जिले के मनगवां निवासी व्यापारी रविनंदन प्रसाद गुप्ता पिता स्वर्गीय श्री कामता प्रसाद गुप्ता के साथ ठगी किए जाने का मामला सामने आया है पीड़ित फरियादी ने मनगवां थाना में पेप्सी कंपनी के कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है कि पेप्सी कंपनी के कर्मचारियों विपिन कचारा एवं अनिमेष योगी ने ₹30000 की ठगी की है। कंपनी के कर्मचारियों ने अमानत के तौर पर खाली चेक में हस्ताक्षर करवा कर लिए थे और चेक को बंद लिफाफे के साथ कंपनी को भेजने के बजाय पेप्सी कंपनी के कर्मचारियों ने अपने घर के पते पर भेज दिया। और यह बताया गया कि यह अमानत के तौर पर आपसे चेक लिया जा रहा है। उसके बाद कंपनी के कर्मचारियों ने अपनी पत्नी के नाम उक्त खाली चेक में ₹30000 की राशि भरकर राशि को आहरित कर लिया । फरियादी ने बताया कि इस तरह की धोखाधड़ी और भी कई चेकों के साथ कंपनी के कर्मचारियों द्वारा की जा चुकी है । इस संबंध में फरियादि द्वारा जब बैंक से स्टेटमेंट निकलवाया गया तब पता चला कि कंपनी के कर्मचारियों ने ही धोखाधड़ी की है।
पीड़ित फरियादी रविनंदन प्रसाद गुप्ता , गुप्ता ट्रेडर्स के मालिक हैं। पेप्सी कंपनी के कर्मचारी विपिन कचारा एवं अनिमेष योगी द्वारा खाली चेक अमानत के तौर पर साइन करवा कर लिया गया। और उसके बाद आरोपी विपिन कचारा ने अपनी पत्नी सुरभि कचारा के नाम से खाली चेक में नाम भरकर ₹30000 की राशि आहरण कर ली है। फरियादी के द्वारा बैंक स्टेटमेंट निकालने के बाद आरोपियों द्वारा अपनी पत्नी के खाते में राशि जमा करने की जानकारी मिली है फरियादी द्वारा इस मामले की शिकायत थाना मनगवां ज़िला रीवा में कर दी गई है।