Rewa News : सभी किसानों को मिली बड़ी सौगात, रीवा में शुरू होगी मिट्टी की जांच.
Rewa News: कृषि महाविद्यालय के मृदा विज्ञान एवं कृषि रसायन विज्ञान विभाग में मृदा एवं पौधों के पोषक तत्वों का विश्लेषण जारी है, कृषि महाविद्यालय में संचालित सभी परियोजनाओं के नमूनों का परीक्षण किया जा रहा है। पहले नमूनों की जांच कृषि महाविद्यालय जबलपुर और अन्य स्थानों की प्रयोगशालाओं से की जाती थी।लेकिन अब डीन डाॅ. एस.के.त्रिपाठी एवं ड्राई प्रोजेक्ट प्रभारी डाॅ. आर.के.तिवारी, प्रयोगशाला प्रभारी एवं विभागाध्यक्ष डॉ. के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में विभाग. जीडी शर्मा मिट्टी और पौधों के नमूनों का विश्लेषण करते हुए।
स्नातकोत्तर एवं शोध छात्रों का शोध कार्य भी प्रयोगशाला में किया जा रहा है इसके अलावा आसपास के किसानों की मिट्टी की भी जांच की जा रही है।
डॉ। बी.पी. सिंह ने मिट्टी परीक्षण के महत्व और मोबाइल ऐप के माध्यम से मिट्टी के नमूने ऑनलाइन लेने के तरीके के बारे में विस्तार से बताया। मृदा नमूना संग्रह का संचालन डॉ.अखिलेश पटेल द्वारा किया गया।
प्रशिक्षण उपनिदेशक श्री बागरी ने किसानों से आग्रह किया कि वे खरीफ मौसम से पहले अनिवार्य रूप से मिट्टी का परीक्षण करायें ताकि मिट्टी में उपलब्ध पोषक तत्वों के आधार पर केवल अनुशंसित उर्वरकों का उपयोग किया जा सके और बच्चों को उर्वरकों के उपयोग की तकनीकी सलाह भी दी जा सके समझाया गया है.
डॉ। एके पांडे ने मिट्टी में उपलब्ध पोषक तत्वों के महत्व के बारे में विस्तार से बताया और उर्वरकों के अनुशंसित उपयोग के बारे में जानकारी दी।वैज्ञानिक डाॅ. स्मिता सिंह ने छात्रों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उर्वरक सिफारिशों और रसायन मुक्त फसल उत्पादों के बारे में जानकारी दी।