Rewa news, गढ़ बाजार में चोरों का आतंक, निरंतर चोरी का सिलसिला जारी।

0

Rewa news, गढ़ बाजार में चोरों का आतंक, निरंतर चोरी का सिलसिला जारी।

 

रीवा जिले के गढ़ थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत गढ़ बाजार में चोरों का गिरोह सक्रिय है आए दिन कोई न कोई चोरी की घटनाएं घटित हो रही है बताया गया है कि जनपद पंचायत गागेव तहसील मनगवा जिला रीवा के सबसे पुरानी बाजार गढ़ जो रविवार एवम् बुधवार को सप्ताहित बाजार लगती है। और यहां आसपास के 5 किलोमीटर के चारों तरफ के लोग सब्जी या अन्य बाजारू कार्य से आते हे ।

बीते दिनांक 5/ जून 2024 समय 6:00 बजे शाम उमेश कुमार पांडे पिता छत्रपाल पांडे निवासी गढ़ थाना गढ़ मोबाइल नंबर 9229 50 5611 कुर्ते के नीचे के खिसे में मोबाइल डालकर दुकान में सब्जी खरीद रहे थे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनका भी मोबाइल निकल लिया गया इस बाजार में आए दिन कभी साइकिल कभी मोटरसाइकिल कभी जेब से पैसे काटना कभी मोबाइल चोरी होना इसी के साथ दुकानदार से समान चोरी जिससे दुकानदार भी काफी परेशान है।

लोगों के घरों और दुकानों में भी आए दिन चोरी की घटनाएं घटित हो रही है जबकि ग्राम पंचायत गढ़ थाने के बगल में स्थित है किंतु चोरों के हौसले बुलंद है। जिससे चोरी की घटनाओं में वृद्ध हो रही है और वही थाना प्रभारी गढ़ निरंतर प्रयास कर रहे हैं या यह बल की कमी है या मुखबिर तंत्र की कमी है। पुलिस अधीक्षक रीवा एवम् जनप्रतिनिधियों जनता यह मांग करती है की ऐसी चोरी की घटनाओं को रोकवाने का प्रयास करे जिससे जनता निर्भीकता पूर्वक बाजार में अपना सामन खरीद सकते। जन चर्चा के दौरान नाम छापने की शर्त पर लोगों द्वारा बताया गया कि यह कार्य जो चोर है वह नाबालिक बच्चों से करते हैं और दूर खड़े रहते हैं निश्चित ही यह घटना अब चिंता की विषय है कि गढ़ क्षेत्र में चोरों का गिरोह सक्रिय है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.