Rewa news, शौर्य और वीरता का दूसरा नाम महाराणा प्रताप: योगेन्द्र तिवारी।
Rewa news, शौर्य और वीरता का दूसरा नाम महाराणा प्रताप: योगेन्द्र तिवारी।
रीवा । महाराणा प्रताप की जयंती पर बोलते हुए अधिकार विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र तिवारी ने उनके शौर्य पराक्रम और बलिदान के इतिहास पर प्रकाश डाला श्री तिवारी ने कहा कि महाराणा प्रताप का जन्म 9 जून 1540 ईस्वी को राजस्थान के कुंभलगढ़ दुर्ग में हुआ था उनके पिता महाराणा उदय सिंह और माता जयवंत कवर थी वे राणा सांगा के पौत्र थे महाराणा प्रताप को सभी बचपन में कीका नाम लेकर पुकारा करते थे राजपुताना राज्यों में मेवाण का अपना एक अलग ही वाशिष्ठ स्थान है जिसमें इतिहास के गौरव बाप्पा रावल खुमाण प्रथम महाराणा हम्मीर महाराणा कुंभा महाराणा सांगा उदय सिंह और वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप ने जन्म लिया अधिकार विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र तिवारी ने बताया कि महाराणा प्रताप उदयपुर मेवाड़ में सिसोदिया राजवंश के राजा थे उनके कुल देवता एकलिंग महादेव हैं एकलिंग महादेव मंदिर उदयपुर में स्थित है राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र तिवारी ने कहा कि महाराणा प्रताप ने भगवान एकलिंग महादेव की कसम खाकर प्रतिज्ञा ली थी कि जिंदगी भर उनके मुख से अकबर के लिए सिर्फ तुर्क ही निकलेगा और अकबर को कभी अपना बादशाह नहीं मानेंगे यहां तक कि अकबर ने उन्हें बार बार उन्हें समझाने के लिए सांति दूतों को अपना संदेश लेकर भेजा लेकिन वीर महाराणा प्रताप ने हर बार नामंजूर कर दिया था।
महाराणा प्रताप की शक्ति और उनका घोड़ा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र तिवारी ने कहा कि महाराणा प्रताप के पास उनका घोड़ा चेतक था महाराणा प्रताप जिस घोड़े पर बैठते थे वह घोडा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ घोड़ों में से एक था महाराणा प्रताप जब 72 किलो का कवच पहनकर 81 किलो का भाला अपने हाथों में लेकर चलते थे तो उनका वजन कुल मिलाकर 208 किलो था और महाराणा प्रताप 208 किलों का वजन लेकर युद्ध के मैदान में उतरते थे उनके शौर्य और वीरता देखकर दुश्मनों के दांत खट्टे हो जातें थे आज देश के नौजवानों को उनके बलिदान और वीरता से कुछ सीख लेनी चाहिए महाराणा प्रताप ने विपत्ति काल में घास की रोटी खाना स्वीकार किया लेकिन राष्ट्र को झुकने नहीं दिया हर परिस्थिति में उन्होंने अपने देश और प्रजा की रक्षा की आज देश का नौजवान अपने मार्ग से भटक रहा है देश की युवा पीढ़ी को अपने महान इतिहास से वीर महापुरुषो से सीख लेनी चाहिए महाराणा प्रताप की जयंती पर बोलते हुए अधिकार विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र तिवारी ने संबोधित किया।