Shahdol news, भ्रस्टाचारी उपयंत्री पर मेहरबान जिम्मेदार अधिकारी, प्रमाणित जांच फाइलें हो रही दफन।

0

Shahdol news, भ्रस्टाचारी उपयंत्री पर मेहरबान जिम्मेदार अधिकारी, प्रमाणित जांच फाइलें हो रही दफन।

 

शहडोल जिले के ब्योहारी तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायतो को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिये सरकार दोनों हाथो से धन उडेल रही है। लेकिन स्थानीय अमला और पंचायतो के प्रतिनिधि इस धन का दुरूपयोग कर केवल अपना उल्लू सीधा करने मे लगे हुए है। यंहा सर्वजनिक विकास की राशि को दोनों हाथो से लूटने का प्रयास किया जा रहा है, ग्राम पंचायतो के विकास की हालत यह है की करोड़ो रूपये आहरित कर लिये जाने के बावजूद स्थल पर कंही कार्य दिखाई नहीं देते। जो कार्य होते भी है तो गुणवत्ताहीन होते है जिनकी कोई अवधि नहीं होती है। पंचायतो मे ताबड़तोड़ फर्जीवाडा किया जा रहा है लेकिन उस पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा है। सर्वजनिक विकास की राशि को लोग लूटने मे लगे हुए है।

फर्जी मस्टर के बूते डकारे 6 लाख फिर भी नहीं आई आंच।

जनपद पंचायत जयसिंह नगर अंतर्गत ग्राम पंचायत तेंदुआड़ मे फर्जी वाडा किये जाने के कारण कलेक्टर द्वारा उपयंत्री अलकेश सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। नोटिस मे लेख किया गया था कि सीईओ जयसिंहनगर द्वारा ग्राम पंचायत तेंदुआड़ मे किये गये भ्रस्टाचार के जांच का प्रतिवेदन प्रेषित किया गया है। जिसमे इन बिन्दुओ पर दोस सिद्ध पाया गया है।जिसमे आपके द्वारा फर्जी मस्टर रोल तैयार कर 6 लाख से ऊपर की राशि का गबन किया गया है। इसमें दो चेकडैम व एक पशु सेड निर्माण का कार्य शामिल है। नोटिस मे उपयंत्री को लेख किया गया था कि आपको कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिवस के अंदर जबाब प्रस्तुत करने का समय दिया गया है। समय सीमा मे जबाब प्रस्तुत नहीं करने तथा संतोषप्रद साक्ष्य परख नहीं पाये जाने पर संविदा सेवा से पृथक कर दिया जायेगा किन्तु आज तक उपयंत्री अलकेश सिंह के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो पाने से लोगों द्वारा जिम्मेदार अधिकारियो पर सवालिया निशान लगाये जा रहे है।

बदस्तूर जारी है फर्जीवाडा का खेल।

प्रमाणित फर्जीवड़े पर कार्यवाही न हो पाने से उपयंत्री अलकेश सिंह के हौसले बुलंद है और बदस्तूर आज भी जिन पंचायतो का प्रभार है वंहा सरपंच एवं सचिव से सांठ गांठ कर घटिया एवं गुणवक्ताहीन कार्य करवा कर फर्जी मूल्यांकन किया जा कर राशि का बंदर बाट किया जा रहा है जिसका जीता जगता सबूत ग्राम पंचायत साखी का है जंहा सरपंच हीरा लाल साकेत एवं प्रभारी सचिव प्रतिमा द्विवेदी से सांठ गांठ कर नाली निर्माण एवं पीसीसी सड़क का घटिया निर्माण करा कर राशि का बंदर बाट किया जा रहा है जिसकी शिकायत भी के. के. सोनी पूर्व पंच ग्राम पंचायत साखी के द्वारा जनपद पंचायत ब्योहारी मे कर पावती लिया गया था किन्तु आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी।

इनका कहना है –

इस संबंध मे जानकारी नहीं है, जिला पंचायत से पत्र जारी हुआ होगा आप शिकायत भेज दीजिये मै जांच करवा लूंगा।
राकेश द्विवेदी
अधीक्षण यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा शहडोल

ग्राम पंचायत मे हो रहे निर्माण कार्य की मै स्वयं कलेक्टर से शिकायत करने के लिये मंगलवार को शहडोल जा रहा हूँ।
नारेन्द्र चतुर्वेदी
जनपद सदस्य जनपद पंचायत ब्योहारी

नहीं उठा फोन
उक्त संबंध मे जानकारी के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल के मोबाईल नंबर पर सम्पर्क किया गया किन्तु उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.