MP news, डीजे बंद कराने पहुंचे तहसीलदार पर हमला, अस्पताल में कराया गया भर्ती, टीआई पर तहसीलदार ने लगाया आरोप।
ब्यूरो रिपोर्टSeptember 6, 2024Last Updated: September 6, 2024
2 minutes read
MP news, डीजे बंद कराने पहुंचे तहसीलदार पर हमला, अस्पताल में कराया गया भर्ती, टीआई पर तहसीलदार ने लगाया आरोप।
डीजे मालिक ने लाठी मारकर तहसीलदार का फोड़ा सिर।
मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के पाताखेड़ी गांव में बीते गुरुवार दोपहर तहसीलदार पर जानलेवा हमला हुआ है बताया जाता है कि जिस दौरान बाबा रामदेव के मेले में चल समारोह निकाला जा रहा था। काफी शोर हो रहा था तभी ड्यूटी पर तैनात तहसीलदार ने डीजे वाले को डीजे बंद करने के लिए निर्देश दिया तभी डीजे मालिक ने तहसीलदार के सर पर पर लाठी से हमला कर दिया इस हमले में तहसीलदार का सर फूट गया मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों और लोगों ने घायल अवस्था में तहसीलदार को झारड़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार कराने ले जाया गया।
बताया गया है कि डीजे बजाने पर शासन ने बैन लगा रखा है वावजूद इसके डीजे बजाया जा रहा था जिसे बंद कराने के लिए तहसीलदार इरशाद खान पहुंचे थे तभी आरोपी चिकली गांव निवासी डीजे संचालक धीरज और विनोद ने तहसीलदार पर लाठी से हमला कर दिया।
इस हमले में तहसीलदार इरशाद खान के सिर पर चोट लगी और खून से लथपथ हो गए तहसीलदार पर हमला करने वाले दोनों आरोपी भाइयों को मौके पर मौजूद पुलिस ने पकड़ कर महिदपुर थाना लाया और मारपीट करने का मामला दर्ज किया है पुलिस ने डीजे भी जब्त कर लिया है और पूरे मामले की जांच विवेचना शुरू कर दिया है हालांकि तहसीलदार ने टी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि टी ने आरोपियों को पकड़ा और फिर छोड़ दिया है।
तहसीलदार द्वारा घटना को लेकर मीडिया को जानकारी दी गई की मेले के दौरान विधायक का कार्यक्रम चल रहा था और उसी दौरान डीजे वाला तेज आवाज में गाना बजा रहा था माइक पर अनाउंस करके डीजे बंद करने को कई बार कहा गया लेकिन वह नहीं मान रहा था तब राजस्व विभाग के अन्य कर्मचारी पटवारी के साथ तहसीलदार डीजे बंद करने खुद पहुंच गए और जब उन्होंने कहा कि कुछ देर के लिए डीजे बंद कर दो तब डीजे संचालक में राड य लाठी से उनके सिर पर हमला कर दिया। तहसीलदार के सिर पर गंभीर चोट लगी हैं तीन टांके भी लगे हैं चोट की स्थिति देखते हुए डॉक्टरों द्वारा, एमआरआई करने और उपचार करने उज्जैन रेफर किया गया है।
URL Copied
ब्यूरो रिपोर्टSeptember 6, 2024Last Updated: September 6, 2024