Shahdol news, एन.डी.सी.कॉलेज छात्रों के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी को लेकर ABVP बुढार धनपुरी ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन।
Shahdol news, एन.डी.सी.कॉलेज छात्रों के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी को लेकर ABVP बुढार धनपुरी ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन।
शहडोल प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय नेहरू डिग्री महाविद्यालय बुढार में छात्रों के बीच लगातार काफी समय से परीक्षा परिणाम को लेकर समस्याएं आ रही थी जिसको लेकर शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई बुढार/धनपुरी नगर के छात्रों ने महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि जल्द से जल्द महाविद्यालय छात्रों की परीक्षा परिणाम व अन्य समस्या का समाधान करें विद्यार्थी परिषद ने महाविद्यालय प्राचार्य से कई बिंदुओं पर मांग की है।
छात्रों की प्रमुख मांग है की विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी किए गए तृतीय वर्ष के परिणाम में 60% से अधिक छात्रों को पूरक कर दिया गया है जिसकी रिचेकिंग कराई जाए। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अंतिम वर्ष के पूरक फॉर्म भरने की अवधि तो जारी कर दी गई है परंतु अभी तक विश्वविद्यालय में परिणाम जारी किए ही नहीं हैं। विश्वविद्यालय ने इस वर्ष की फीस घटाकर छात्रों को फीस वापस करने को कहा गया था जो अभी तक पूरा नहीं किया गया है उसे पूरा किया जाए। मध्य प्रदेश शासन में 2024 में महाविद्यालय को शंभूनाथ शुक्ला वि.वि.से संबद्ध करने की बात कही गई थी जिसका क्रियान्वयन अभी तक नहीं किया गया. तत्काल प्रभाव से किया जाए।
महाविद्यालय गेट पर कैमरे की सुविधा प्रदान की जाए।
महाविद्यालय में छात्रों के लिए पीने की पानी की व्यवस्था कराई जाए। कक्षा को सही समय पर संचालित किया जाए।
महाविद्यालय में भारतीय ज्ञान परंपरा को बढ़ावा दिया जाए। महाविद्यालय में संस्कृत विभाग की स्थापना की जाए।महाविद्यालय में काफी समय से लगी RTI का तत्काल प्रभाव से जवाब दिया जाए। महाविद्यालय परिसर के बाहर लगी मादक पदार्थ के दुकानों को तत्काल प्रभाव से हटाने पर कार्रवाई की जाए, Msw के छात्रों से अतिरिक्त फीस ना लेकर सही फीस ली जाए। महाविद्यालय में प्रेक्टिकल कक्ष होने के बावजूद भी प्रेक्टिकल की व्यवस्था नहीं है व्यवस्था कराई जाए। महाविद्यालय में जल्द से जल्द बॉटनिकल गार्डन की व्यवस्था कराई जाए।
महाविद्यालय में छात्रों के शिक्षा के लिए कंप्यूटर की व्यवस्था कराई जाए व कंप्यूटर डिपार्टमेंट की स्थापना की जाए।
महाविद्यालय में छात्रों की समस्या को सुनने के लिए एक समिति का गठन किया जाए इससे छात्रों की समस्या का समाधान हो। महाविद्यालय में अधूरे पड़े स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स को त्वरित रूप से पूर्ण किया जाए। महाविद्यालय परिसर में पार्किंग शेड की व्यवस्था की जाए।मध्य प्रदेश शासन ने महाविद्यालय में जन भागीदारी के द्वारा बस चलाने की सुविधा प्रदान की गई थी जिसको अभी तक लागू नहीं किया गया है तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए।
निम्नलिखित मांगो को लेकर विद्यार्थी परिषद ने शा. नेहरु डिग्री महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफ़ेसर संगीता मसी को ज्ञापन सौंपा है और महाविद्यालय के प्राचार्य को चेतावनी दी है कि यदि महाविद्यालय प्रशासन जल्द से जल्द छात्रों के समस्या का निराकरण नहीं करती है तो विद्यार्थी परिषद आगे चलकर महाविद्यालय गेट पर ताला लगाकर उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी इस पर प्राचार्य संगीता मसी जवाब दिया है कि महाविद्यालय प्रशासन जल्द से जल्द छात्रों की समस्याओं का निराकरण करेगा और छात्र समस्याओं का निराकरण करना महाविद्यालय प्रशासन की जिम्मेदारी है।