भोपालमध्य प्रदेशसिटी न्यूज

Bhopal news: चार वर्ष में 70% को रोजगार से जोड़ेंगे, मुख्यमंत्री.

चार वर्ष में 70% को रोजगार से जोड़ेंगे मुख्यमंत्री

Bhopal news: भोपाल. लंबे समय से रोजगार पाने और रोजगार दिलाने योग्य बनने का सपना देख रहे युवाओं को अब स्वामी विवेकानंद युवा(Swami Vivekananda Youth) शक्ति मिशन से आस है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव(Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने रविवार को रवींद्र भवन में मिशन लॉन्च(mission launch) किया। युवाओं को भरोसा दिलाया कि सरकार(Government) अगले चार वर्ष में 70 फीसदी युवाओं को रोजगार से जोड़ेगी। युवा जिस भी दिशा में आगे बढ़ना चाहेंगे, उन्हें मदद करेगी। सीएम ने स्वामी विवेकानंद के ध्येय वाक्य ‘उठो, जागो और तब तक न रुको जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाए’ का युवाओं से आह्वान किया।

आयोजन में मंत्री विश्वास सारंग, राज्यमंत्री कृष्णा गौर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, सीएस अनुराग जैन समेत अन्य शामिल रहे।

स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण

सीएम ने स्वामी विवेकानंद जयंती(CM celebrated Swami Vivekananda Jayanti) पर पॉलिटेक्निक चौराहा स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। अपने संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) के ध्येय मंत्र ‘ज्ञान पर ध्यान’ अर्थात गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति को महत्त्व देते हुए प्रदेश में स्वामी की जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस को युवाओं और नारी शक्ति को समर्पित किया है। विवेकानंद युवा शक्ति(vivekananda youth power) का प्रतीक रहे। उन्होंने सनातन संस्कृति पर गर्व का आधार प्रदान किया है। सीएम ने छत्रपति शिवाजी की माता जीजाबाई कीजयंती पर स्मरण किया।

एमओयू का आदान-प्रदान: ग्लोबल स्किल पार्क और ट्राइडेंट कम्पनी(Trident Company) के बीच युवाओं के कौशल उन्नयन और औद्योगिक आवश्यकताओं के अनुसार प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए एमओयू का आदान-प्रदान हुआ।

युवा पोर्टल करेगा मदद

सीएम(CM) ने मिशन के थीम सॉन्ग तथा युवाओं को विभागों, युवाओं से जुड़ी जानकारी पहुंचाने के लिए युवा पोर्टल(youth portal) लोकार्पित किया। युवा वर्ग के शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक स्वास्थ्य के लिए लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग(education department) द्वारा विकसित उमंग वेलनेस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।

सीएम ने युवाओं(CM told the youth) को बताया कि जलियांवाला बाग हत्याकांड के कातिल को हमारे देश के युवा मदनलाल ढींगरा ने सात समुंदर पार जाकर लंदन में मारा था। हालांकि तथ्य यह है कि जनरल डायर(General Dyer) को उधम सिंह ने मारा था। सीएम(CM) का कहना था, इस घटना से बल मिलता है कि हमारे दुश्मन जहां भी छिपे हों, उन्हें हम छोड़ते नहीं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा की भी जुबान फिसल गई। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए मंत्री विश्वास सारंग को एक जगह मुख्यमंत्री कह दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button