भाजपा नेता वीरेश सिंह रिंकू का ब्योहारी नगर आगमन पर समर्थकों ने किया भव्य स्वागत।

0

भाजपा नेता वीरेश सिंह रिंकू का ब्योहारी नगर आगमन पर समर्थकों ने किया भव्य स्वागत।

 

शहडोल । मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को बहुत कम समय बचा है और सभी पार्टियों में कार्यकर्ताओं अपने अपने तरफ कर आगामी विधानसभा चुनाव जीतने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं इसी कड़ी में ब्योहारी विधानसभा क्षेत्र के कद्दावर नेता वीरेश सिंह रिंकू एवं उनके छः साथियों को भारतीय जनता पार्टी से छः साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव में वीरेश सिंह रिंकू की ताकत को अपने पक्ष में कर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए साढ़े चार साल में ही भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह तोमर केन्द्रीय मंत्री, भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, राकेश सिंह, चुनाव प्रभारी अश्विनी वैश, ज्योतिरादित्य सिंधिया, की उपस्थिति में निष्कासित छः कार्यकताओं को भारतीय जनता पार्टी में शामिल किया गया जिससे वीरेश सिंह रिंकू के समर्थकों में उत्साह ब्याप्त है और वीरेश सिंह रिंकू के ब्योहारी नगर में प्रथम आगमन पर खूब स्वागत किया गया इसमें हजारों कार्यकर्ता शामिल रहे सभी कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाएं,ढोल नगाड़े, के साथ मिठाइयां बांटकर खुशी मनाई हम आपको बता दें कि आज के इस कार्यक्रम में लगभग पांच सौ गाडियां और सैकड़ों मोटरसाइकिल के साथ रिंकू सिंह स्वागत के लिए हजारों की संख्या भीड़ उमड़ पड़ी जिससे यातायात व्यवस्था पुर्ण रुप से घंटों बधित रही।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.