जिला अस्पताल के गेट में स्ट्रेचर में ही महिला का प्रसव ,नवजात बच्ची की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा
जिला अस्पताल के गेट में स्ट्रेचर में ही महिला का प्रसव ,नवजात बच्ची की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा
सीधी :जिला अस्पताल के चिकित्सकों की बड़ी लापरवाही की चलते एक गर्भवती महिला ने स्ट्रेचर में ही नवजात बच्ची को जन्म दिया जिसकी मौके पर मौत हो गई। बगैर चिकित्सकीय सुविधा के ही गर्भवती महिला के परिवार जनों ने स्ट्रेचर में कपड़े का पर्दा लगाकर प्रसव कराया।महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया था जिसकी मौत के बाद जिला अस्पताल में हड़कम्प मच गया। दरअसल मझौली से रेफर होकर उपचार के लिए सीधी पहुंची महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां रविवार की देर शाम चिकित्सकों ने बच्चा पेट में उल्टा होने का कारण बात कर सीधी से रीवा के लिए रेफर कर दिया।
जैसे ही परिवारजन गर्भवती महिला को स्ट्रेचर में लेकर लेबर वार्ड रूम से अस्पताल के गेट में पहुंचते हैं वैसे ही महिला की प्रसव पीड़ा तेज हो जाती है। मौके पर मौजूद महिला के परिवार जन कुछ समझ पाते कि आनन- फानन में कपड़े का पर्दा लगाकर स्ट्रेचर में ही महिला का प्रसव कराया ।महिला ने एक मासूम बच्ची को जन्म दिया। अस्पताल में मौजूद कर्मी से परिवारजन मदद की गुहार लगाते रहे लेकिन कोई एक नहीं सुना वही जब जन्मी नवजात बच्ची की अचानक रोने के बाद सांसें थमने लगी तो परिवार जनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया ।मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार सहित जिला अस्पताल की चिकित्सा की टीम ने गंभीर हालत में महिला का दोबारा फिर से उपचार शुरू किया।
परिवार जनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया है कि मरीज को जिला अस्पताल से रीवा के लिए रेफर कर दिया गया जैसे ही वार्ड से मेन गेट वाहन के पास पहुंचे वैसे ही अचानक गर्भवती महिला का प्रसव पीड़ा तेज हो गई। पहले तो जिला अस्पताल के चिकित्सकों से मदद की गुहार लगाते रहे जब कोई मदद नहीं मिली तो परिवारजन में मौजूद महिलाओं ने कपड़े का पर्दा लगाकर अस्पताल गेट के सामने ही स्ट्रेचर में महिला का प्रसव कराया। इस दरमियान महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया बच्ची की एक बार रोने की आवाज आई उसके बाद उसकी भी सांसे थम सी गई ।इस पूरे वाक्ये के दरमियान अस्पताल प्रबंधन से परिवारजन लगातार गुहार लगाते रहे लेकिन एक भी सुनवाई नहीं हुई। जब परिवार जनों ने हंगामा किया तब जाकर अस्पताल प्रबंधक की नींद खुली और महिला का उपचार तो शुरू किया लेकिन तब तक जन्मी नवजात बच्ची की मौत हो चुकी थी।
बड़ी लापरवाही है -अक्षरिया
मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार तीरथ अक्षरिया ने कहा कि यह बड़ी लापरवाही है ।दोषियों के खिलाफ जांच कार्यवाही कराई जाएगी। गर्भवती महिला का प्रसव गेट के सामने स्ट्रेचर में महिलाओं ने कपड़ा का पर्दा लगाकर कराया है। इस दरमियान परिवार जनों का आरोप है कि जिला अस्पताल के कर्मियों की कोई भी चिकित्सा की सुविधा नहीं मिल सकी है जिससे जन्मी नवजात बच्ची की मौत हो गई है।
सप्ताह भर पहले ही जन्मे नवजात बच्चे की फर्श में गिर जाने से हुई थी मौत-
सीधी जिला अस्पताल प्रबंधन की यह पहली लापरवाही नहीं है। सप्ताह भर पहले ही जन्मे नवजात बच्चे की फर्श में गिर जाने से मौत हो गई थी ।फिलहाल लापरवाही को लेकर अस्पताल प्रबंधक सुर्खियों में है लेकिन जिम्मेदार अफसर जांच का भरोसा देखकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बजाय दूसरे कर्मियों को बचाने में जरूर लगे हैं। यही वजह है कि दोषी अस्पताल कर्मियों का हौसला बुलंद होता जा रहा है।